Tuesday, July 31, 2012

A Lucid Dream





गेहरा कुहंसा था या घने बदल
पता नहीं क्या था
वक़्त बढ़ भी तोह नहीं रहा था

घड़ी की सुइयां गुमराह कर रही थीं
या मेरी सोच अपना रह खो चुकी थी 
कपड़े भीगे हुए पर आसमां साफ़ था
ओस रूह को छु रही थी

पता नहीं कहाँ था उस पल मैं
ख्वाबों में या जगा हुआ
धरती पे या परे

उस धुंद में बस नज़र आ रही थी मेरी परछाई
किसी की तलाश थी उसे
एक लौव की शायद
सूरज भी तो नहीं था आसमां में 

शायद ओस की बूंदों ने उसे भी बुझा दिया हो
शायद रात का वक़्त था
शायद घड़ी की सुईयां गुमराह कर रही थीं |


No comments:

Post a Comment