तरसता हूँ मैं
उसे पाने को
छु सकूँ ऐक बार इन्हें
पास आयें तोह कस के जाकड़ लूँ बाहों में
इन खुशिओं को
तरसता हूँ मैं
जब देखता हूँ चारों ओर
तितलिओं सी उड़तीं रहतीं हैं ये
पास आयें तो मुट्ठियों में बंद कर लूँ
इन खुशिओं को
और ऐक दिन आ ही गयीं मेरे करीब
वह तितलियाँ
एक उडती हुई आ बैठी मेरी उँगलियों पर
फर फडाते हुए परों से जैसे कह रहीं हो
क्या हुआ? इतने खामोश क्यों हो?
और अगले हवा के झोको के साथ उड़ चलीं
मन में हजारों ख्याल छोड़े
हजारों अधूरे ख्वाब तोड़े
और कुछ अरमान लिए
और मैं बस देखता रहा उनकी उर
डरा सहमा सा
बड़ी नाज़ुक होती हैं ये खुशियाँ
इन कागज़ की तितलियों की तरह
टूट के कब बिखर जाएँ पल भर में
बड़ी कमज़ोर होती हैं ये खुशियाँ
एक पल रहती हैं साथ
और दुसरे पल दे जाते हैं दर्द
दे जाते हैं घाव ज़िन्दगी भर के
सच बताऊ?
आज कल खुशियों से दर सा लगता है बहुत
उसे पाने को
छु सकूँ ऐक बार इन्हें
पास आयें तोह कस के जाकड़ लूँ बाहों में
इन खुशिओं को
तरसता हूँ मैं
जब देखता हूँ चारों ओर
तितलिओं सी उड़तीं रहतीं हैं ये
पास आयें तो मुट्ठियों में बंद कर लूँ
इन खुशिओं को
और ऐक दिन आ ही गयीं मेरे करीब
वह तितलियाँ
एक उडती हुई आ बैठी मेरी उँगलियों पर
फर फडाते हुए परों से जैसे कह रहीं हो
क्या हुआ? इतने खामोश क्यों हो?
और अगले हवा के झोको के साथ उड़ चलीं
मन में हजारों ख्याल छोड़े
हजारों अधूरे ख्वाब तोड़े
और कुछ अरमान लिए
और मैं बस देखता रहा उनकी उर
डरा सहमा सा
बड़ी नाज़ुक होती हैं ये खुशियाँ
इन कागज़ की तितलियों की तरह
टूट के कब बिखर जाएँ पल भर में
बड़ी कमज़ोर होती हैं ये खुशियाँ
एक पल रहती हैं साथ
और दुसरे पल दे जाते हैं दर्द
दे जाते हैं घाव ज़िन्दगी भर के
सच बताऊ?
आज कल खुशियों से दर सा लगता है बहुत
I have always yearned for happy moments. But most of the times, the feeling has been short lived.
Because the moments are like paper butterflies, break easily with the wind.
Leaving behind shards of broken thoughts, hopes and dreams.
Happiness is quite perilous.
खुशियों से डर लगता है |